About

allinonejankari.in के बारे में – 

 

सबसे पहले तो आप लोगो का धन्यवाद allinonejankari.in पर आने के लिए। अगर इस ब्लॉग के बारे में बात करे तो इस ब्लॉग के जरिये हम लोगो को कुछ नया जानकारी देने का प्रयास करते है। इस ब्लॉग को बनाने का कारण ही है की मैं लोगो को उनके लिए अच्छे अच्छे चीज के बारे में जानकारी देता रहू।

 

मेरे बारे में – 

मेरा नाम राहुल है , मै उत्तर – प्रदेश के कुशीनगर  जिले के एक छोटे से गांव पचार का निवासी हूँ। मैं अभी  कंप्यूटर साइंस से डिप्लोमा कर रहा हूँ , मुझे लिखने का काफी शौक है और इसी शौक के कारण मैंने यह ब्लॉग बनाया है जिस पर मैं प्रतिदिन कुछ न कुछ लिख कर शेयर करता रहता हूँ।